भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा के मद्देनजर जांच अभियान चलाया। पुलिस ने प्रवेश व निकास द्वार, वेटिंग हाल, रेस्टोरेंट, प्लेटफार्म, एफओबी, टिकट व आरक्षण घर, लॉबी, पार्सल रूम पार्किंग स्थल पर सघन चेकिंग की। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार रहे।