छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, अमित शाह सोमवार को करेंगे प्रभावित राज्यों की बैठक

Amit shah ofc

New Delhi, Jun 11 (ANI): Amit Shah takes charge as Minister of Cooperation, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo) National

सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में 4 अक्टूबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे गए थे। कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से अब तक 22 की पहचान हो चुकी है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (7 अक्टूबर) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। साथ ही वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने में राज्यों का सहयोग कर रहे केन्द्रीय मंत्रालयों के 5 केन्द्रीय मंत्री और उच्चाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।

आज नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाल ही में हमारे सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता हासिल की है। हमारे जवानों ने नक्सली मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया है, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। जब से हम सत्ता में आए हैं, हम लगातार नक्सलवाद से मजबूती से लड़ रहे हैं। आज नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे। शाम को हम प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

4 अक्टूबर को नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए

आपको बता दें वामपंथी आतंकवाद (Maoist) पर बड़ी कार्रवाई में 4 अक्टूबर को नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए। अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए 31 में से 22 माओवादियों के शवों की पहचान हो गई है। पहचाने गए 22 माओवादियों पर 1 करोड़ 67 लाख रुपये का इनाम था। वहीं, 9 माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया अभी भी जारी है। सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि 40 से 50 माओवादियों की सूचना मिलने के बाद सूचना मिलने के बाद डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया था जिसके बाद सुरक्षाबल को यह बड़ी कामयाबी मिली मिली है। इसके अलावा एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए।

केंद्र सरकार 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कटिबद्ध

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार, मार्च, 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के प्रति कटिबद्ध है। सरकार वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित सभी राज्यों को इस समस्या से निपटने में हरसंभव सहायता दे रही है। बता दें कि इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस तरह की पिछली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता 6 अक्टूबर, 2023 को की थी।

वर्ष 2010 के मुक़ाबले 2023 में हिंसा में 72% और मृत्यु में 86% कमी आई

उल्लेखनीय है, सरकार की रणनीति से वर्ष 2010 के मुक़ाबले 2023 में हिंसा में 72% और मृत्यु में 86% कमी आई है और आज वामपंथी उग्रवाद अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहा है। वर्ष 2024 में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरुद्ध आशातीत सफलता मिली है। इस वर्ष अब तक 202 नक्सली मारे गए हैं और 2024 के शुरूआती 09 महीनों में 723 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही, 2024 में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या मात्र 38 रह गयी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.