Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा; पूरा इलाका सील, एनकाउंटर जारी

BySumit ZaaDav

नवम्बर 11, 2023
GridArt 20231111 153918403

श्रीनगर: सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके के परिगाम में शनिवार दोपहर बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि आतंकी गतिविधि की भनक लगते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में तुरंत घेराबंदी करके सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों की तरफ से फायर खोल दिए गए, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों तरफ से गोलीबारी की सूचनाओं के बीच इलाके में 1-2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिन्हें काबू किए जाने के लिए प्रयास जारी हैं। इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के जरिये दी है कि पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

तीन दिन में इस तरह की यह तीसरी घटना

उधर बड़ी बात यह है कि कश्मीर घाटी में दिवाली की चहल-पहल के बीच बीते तीन दिन के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुरुवार अलसुबह शोपियां के कथोहलान इलाके में मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने टीआरएफ के एक आतंकी को ढेर किया था। मारे गए आतंकी की पहचान शोपियां के वेश्रो इलाके के रहने वाले मयस्सर अहमद डार के तौर पर हुई थी, जो सप्ताह पहले ही उग्रवादी संगठन टीआरएफ में शामिल हुआ था। मौका-ए-वारदात से गोला-बारूद भी बरामद किया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *