भागलपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर भागलपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसको लेकर चौबीस घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी तरह की गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी स्टेशन की सुरक्षा में लगाया गया है।