Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सम्राट और सिन्हा समेत इन BJP नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, Z सिक्योरिटी में घूमेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

BySumit ZaaDav

अगस्त 29, 2023
GridArt 20230829 152006342 scaled

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार भाजपा से जुडी हुई निकल कर सामने आ रही है। जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके आलावा बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल विजय सिन्हा की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी z तो विजय सिन्हा को y श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गयी है।

दरअसल, बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल के पद से हटने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की सुरक्षा हटा ली गई थी .सम्राट को इससे पहले राज्य सरकार के तरफ से सुरक्षा दी गई थी। लेकिन, अब इन्हें केंद्र सरकार के तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।सम्राट को सीआरपीएफ की Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

वहीं, बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा को अब राज्य सरकार के साथ ही साथ केंद्र सरकार के तरफ से भी सीआरपीएफ की Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। सिन्हा अब सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा से घिरे होंगे। इसके आलावा भाजपा विधायक राजू सिंह और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल को मिली सीआरपीएफ की X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

क्या होती है X, Y, Z श्रेणी की सुरक्षा

एक्स श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत दो कमांडों जवानों की तैनाती वीआईपी के साथ की जाती है। इस व्यवस्था के बारे में कहा जा सकता है कि ये एक तरह से पहले स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन अगर अलर्ट गंभीर हो तो इस श्रेणी को छोड़कर वाई श्रेणी या अन्य दूसरे श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है। वहीं, वाई श्रेणी के तहत वीआईपी नेता या अन्य शख्स की सुरक्षा में कुल 11 जवान तैनात किए जाते हैं। इसमें आमतौर पर दो कमांडो और दो पीएसओ (PSO) भी शामिल होते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *