दो जवां दिलों की धड़कनों की हरकतों से ट्रेन में बैठे बाकी मुसाफिरों ने उनकी हसरतें जान ली। कुछ बड़े उम्र के लोगों ने हौले से कहा, बेटा इस तरह घर से भाग कर शादी करना अच्छा नहीं, वहीं कुछ ने जोर दिया और जुमला पढ़ा, जब मियां-बीवी राजी तो क्या करें काजी। हिफाजत का बेहतर तरीका है, डाल दो अपनी प्रियतम की मांग में सिंदूर और कर दो पूरी दुनिया में वीडियो वायरल। इस तरह चलती ट्रेन में ही घर से भागे प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चलती ट्रेन में विवाह स्थल आसनसोल से जसीडीह रूट के बीच का है। ट्रेन में मौजूद कई अन्य मुसाफिर इस शादी को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। इस वायरल वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, कुछ यूजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। हालांकि इस वायरल वीडियो की द वॉइस ऑफ बिहार पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में यह दिखाया गया है कि जब लड़की ट्रेन के एक बोगी में सीट पर बैठती है तो पास खड़ा युवक लड़की के गले में मंगलसूत्र डाल देता है। बगल की सीट पर बैठी एक महिला यात्री फूलों की माला युवक और युवती को देती है। हार लेने के बाद युवती खड़ी हो जाती है और फिर दोनों बारी-बारी से एक दूसरे को हार पहनाते हैं। इसके बाद लड़की, लड़के के गले लगती है, पैर छूती है। ट्रेन में मौजूद भीड़ इस जोड़े के करीब खड़ी हो उन्हें निहारते रहती है। भीड़ में शामिल कुछ लोग उनकी शादी के लिए सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इस नजारे को कई मुसाफिरों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। वहीं, कुछ यात्रियों ने हौले से यह सवाल उठाया कि सफर के दौरान एक महिला यात्री के पास दो वरमाला कैसे?