एग्जिट पोल को देखकर BJP नेताओं के मन में फूट रहे लड्डू, 4 जून को इस अंदाज में मनाएंगे जीत का जश्न

GridArt 20240602 180112389

एग्जिट पोल के रुझान सामने आए हैं, उससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. बीजेपी अपने-अपने तरीके से पटना में जश्न की तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ता लड्डुओं का इंतजाम करने में कार्यकर्ता जुटे हैं. जीत का ऊंट कभी भी किसी भी करवट बैठ सकता है. लिहाजा इंतजाम समय से ही हो जाएं, तो बेहतर है. भाजपा कार्यकर्ता अभी से ही क्विंटल के क्विंटल मिठाई और जीत सेलिब्रेट करने के लिए दीयों का आर्डर देना भी शुरू हो गया है।

बीजेपी पूरे जोश में: लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. 36 से 40 घंटे में मतगणना शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले जिस प्रकार एग्जिट पोल के रुझान सामने आए हैं, उससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. भाजपा कार्यकर्ता अभी से ही क्विंटल के क्विंटल मिठाइयों का आर्डर देना शुरू कर दिए हैं. हजारों लाखों रुपए की पटाखे आर्डर किया जा रहे हैं।

1 क्विंटल जोधपुरी लड्डू का आर्डर: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि लड्डू तैयार है और पटाखे भी तैयार हैं. पटना के कदम कुआं स्थित है मिठाई दुकान में बीजेपी के प्रदेश संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं 1 क्विंटल जोधपुरी लड्डू का आर्डर दिया गया है।

“भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू की ओर से एक क्विंटल लड्डू का आर्डर मिला है. 62000 मिठाई का बिल हुआ है. जिसमें कुछ एडवांस हुआ है. मिठाई 4 जून को सुबह में 8 बजे हैंडऑवर कर देना है.” -अंकित कुमार यादव, दुकानदार

बिहार में बीजेपी 40 सीट जीतेगी: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि एग्जिट पोल से यह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट किया है. “4 जून को एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैंं. इसके खुशी में शुद्ध घी के जोधपुरी एक क्विंटल लड्डू का आर्डर किया है. सुबह 8 बजे का ही ऑर्डर दिया है. क्योंकि 4 जून को समय नहीं मिलेगा.” बिहार में 40 के 40 सीट पर जीत और देश में 400 से अधिक सीट पर जीत सुनिश्चित है।

नरेंद्र मोदी के सामने कोई टक्कर में नहीं : भाजपा कार्यकर्ता अनिल गिलानी ने कहा कि वह एग्जिट पोल के रुझान से काफी खुश हैं. बीजेपी की जीत तय है और 4 तारीख को मतगणना में यह स्पष्ट हो जाएगा. नरेंद्र मोदी के सामने कोई टक्कर में नहीं है. बेवजह लोग चक्कर में पड़े हुए हैं. एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की भाजपा सहयोगी एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

4 जून को जीत का सेलिब्रेशन: बीजेपी की महिला कार्यकर्ता नंदीका अरोड़ा ने बताया कि एग्जिट पोल जो बता रहा है वह एकदम सही है. नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन है और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो मिठाइयों का ऑर्डर देने के लिए आई हुई हैं. 4 जून को जीत सेलिब्रेट किया जाएगा. सुबह से ही सेलिब्रेशन का दौर शुरू होगा और सेलिब्रेशन के लिए तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है. 4 जून को दिन भर जीत सेलिब्रेट करना है।

तीसरी बार मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री: रानी कुमारी ने बताया कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और इससे वह लोग काफी उत्साहित हैं. 4 जून को जीत सेलिब्रेट करना है और इस दिन वह पटाखे भी फोड़ेंगी और लड्डू बांटकर अपनी खुशी लोगों से शेयर करेंगी. देश की जनता उनके साथ है और यह 4 जून के परिणाम में स्पष्ट दिखेगा।

मंदिरों में जलाए जाएंगे दीप: युवा भाजपा कार्यकर्ता संजीव प्रताप ने कहा कि उन्होंने दीये का भी ऑर्डर दे दिया है. 4 जून को जीत होगी तो सबसे पहले मिठाई बांटी जाएगी और पटाखे फोड़ जाएंगे. जीत का जश्न भी मानना है और पर्यावरण का भी ध्यान रखना है तो पटाखे कम फोड़ जाएंगे और 4 जून की शाम को दीप जलाकर वह अपनी जीत को सेलिब्रेट करेंगे. मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.