Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Urfi Javed का नया लुक देख फिर चकराया लोगों का दिमाग, यूजर्स बोले- ऐसा तो…

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 26, 2023
GridArt 20231026 152844297

हमेशा अपने फैशन से लोगों का दिमाग हिलाने वाली उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। इस बार फिर से उर्फी ने कुछ ऐसा पहन लिया, जिसे देखकर लोगों का दिमाग हिल गया।

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, उर्फी जावेद ने इस बार फिर से कुछ ऐसा पहना है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वहीं, उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Urfi Javed का नया लुक वायरल

दरअसल, फिल्मीज्ञान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उर्फी के दो लेटेस्ट वीडियो शेयर किए हैं। उर्फी के दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बार उर्फी ने कीबोर्ड से खुद को ढक लिया है। जी हां, उर्फी ने इस बार कीबोर्ड को ही अपना आउटफिट बना लिया है।

https://www.instagram.com/filmygyan/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3bd41d39-e8c3-4b71-becc-5274e85d9d1d&ig_mid=31C606E0-7218-45A3-AF72-BB335964C842

उर्फी ने कीबोर्ड से खुद को कवर किया 

उर्फी के लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने कीबोर्ड से खुद को कवर किया है। साथ ही उन्होंने जो ट्राउजर पहना है उसपर भी कीबोर्ड के एलफाबेट्स बने हैं। वहीं, उर्फी के वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये सच में कमाल की है।

https://www.instagram.com/filmygyan/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7b6459e0-bd8a-4670-97a4-cdf4172d7641&ig_mid=132EC090-8430-4CDD-8845-14841938120C

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

दूसरे यूजर ने लिखा कि उर्फी कुछ भी कर सकती है। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा तो बस उर्फी ही कर सकती है। वहीं, एक और यूजर लिखते हैं कि कीबोर्ड को बस उर्फी ही पहन सकती है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर उर्फी के वीडियो पर कर रहे हैं।

अक्सर कुछ ना कुछ अजीब पहन लेती हैं उर्फी

बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा पहन लेती हैं, जिसे देखकर लोगों का दिमाग चकरा जाता है। हालांकि अपने अजीबो-गरीब फैशन के चलते उर्फी को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी वो कुछ नया पहना कर सबके सामने आ ही जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *