पुलिस देख कार खड़ी कर पुल से नदी में कूदा शराब तस्कर,टूटी दोनों टांग
बगहाः बिहार में शराब तस्करी नहीं थम रहा. पुलिस लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. तस्कर में अब पुलिस की डर भी दिखने लगा है. बगहा में एक तस्कर पुलिस की डर से नदी में छलांग लगा दी. यह घटना बिहार-यूपी सीमा पर अवस्थित धनहा थाना के गौतम बुद्ध सेतु की है.
15000 रुपए हुआ था सौदा
बताया जा रहा है कि पंजाब के अमृतसर से दलजीत उर्फ बलविंदर सिंह ने 15000 रुपए में तस्कर ने मुजफ्फरपुर तक शराब की खेप पहुंचाने का सौदा किया था. इसी क्रम में जब वह धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम बुद्ध सेतु पर पहुंचा तो सघन जांच अभियान देख कर भागने लगा. इसी दौरान उसने पुलिस चेकपोस्ट पर लगे बैरिकेटिंग को तोड़ दिया और अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में भगाने लगा.
ऐसे गिरफ्त में आया तस्कर
लिहाजा पुलिस ने नदी थाना चेकपोस्ट पर सूचना दे दी. वहां भी जांच और भारी संख्या में पुलिस बल देख वह वापस गौतम बुद्ध सेतु की तरफ मुड़ गया. गाड़ी पूल पर लगाकर नदी में कूद गया, लेकिन नदी में पानी नहीं था. गिरने के बाद वह दुबारा खड़ा नहीं हो सका और नतीजतन पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
मुजफ्फरपुर पहुंचानी थी शराब
तस्कर ने बताया कि वह पंजाब के लुधियाना से 54 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी बीच पुलिस जांच देख पूल पर से नीचे कूद गया. इससे उसका दोनों पैर टूट गया. पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने 15000 रुपया देकर बोला था कि शराब का खेप बिहार के मुजफ्फरपुर में पहुंचाना है.
लाइन भी साथ में था
बताया कि उसने इस बारे में पूछा कि अगर पुलिस उसे पकड़ लेगी तो क्या करेगा. तो उसे एक कॉन्टैक्ट नंबर दिया. बताया कि मेरी गाड़ी के आगे-आगे जाएगा जो लाइनर का काम करेगा. यही तुमको बताएगा कि पुलिस जांच कर रही है या नहीं. मुजफ्फरपुर में डिलीवरी करने के बाद 15000 रुपया मिलना था लेकिन इससे पहले पुलिस ने पकड़ ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
“पुलिस ने शराब लदी कार को जब्त कर लिया है.जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस उसके पास से जब्त मोबाइल और उस नंबर की जांच कर रही है. अन्य नंबरों की पहचान कर इसमें शामिल तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.” –धर्मवीर भारती, धनहा थानाध्यक्ष
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.