सपनों की दुनिया अलग ही होती है. क्योंकि नींद में इंसान कई तरह के सपनों को देखता है. सुबह होने पर कुछ सपने याद रहते हैं तो कुछ भूल भी जाते हैं. मगर कई बार सपने में कुछ ऐसा दिख जाता है, जो जेहन में बैठ जाता है. लोग इसका मतलब तलाशने की भी कोशिश करते हैं. लेकिन क्या इन सपनों का असल में कोई लेना देना होता भी है.
क्या ये किसी होनी-अनहोनी की ओर इशारा करते हैं. जी हां, आज हम एक ऐसे सपने की बात करेंगे, जिसका मतलब हर कोई तलाश करना चाहेगा. ऐसा ही एक सपना है, खुद या दूसरी महिला को प्रेग्नेंट देखना. बेशक कई लोग इसको अनदेखा कर दें, लेकिन ज्योतिषशास्त्र का मत आपके साथ होने वाली घटना की ओर इशारा करता है.
सपने में गर्भवती महिला दिखना किस बात का संकेत
माना जाता है कि कोई भी व्यक्ति दिनभर जिस बारे में सोचता है उसे सपने में उसी तरह की चीजें ही दिखती हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि आपको सपने में कोई भी प्रेग्नेंट महिला दिखाई देती है तो ये बेहद शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपको जल्द कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. इसके लिए आपको आर्थिक रूप से भी फायदा हो सकता है. हालांकि अविवाहित महिला यदि खुद को प्रेग्नेंट देखती है तो अशुभ संकेत हो सकता है.
अविवाहित लड़की खुद को प्रेग्नेंट देखे
माना जाता है कि यदि कोई अविवाहित लड़की खुद को सपने में प्रेग्नेंट देख ले तो अच्छा नहीं माना जाता है. उसको ऐसा सपना देखना उसके लिए आने वाली परेशानी का संकेत हो सकता है या फिर वो किसी मुसीबत में भी पड़ सकती है. इन परेशानियों से बाहर निकलने के लिए उसे काफी संघर्ष भी करना पड़ सकता है.
विवाहित महिला खुद को प्रेग्नेंट देखे
सपने में विवाहित महिला द्वारा खुद को प्रेग्नेंट देखना अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि यदि कोई विवाहित महिला सपने में खुद को गर्भवती देख ले तो ये शुभता का संकेत है. बता दें कि, यदि कोई महिला मां बनने का प्रयास कर रही है और उसे इस तरह का सपना दिखता है तो ये ख़ुशी की बात है. ऐसा सपना उनके घर खुशखबरी आने की ओर इशारा करता है. इसके अलावा जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की भी संभावना होती है.