पाकिस्तान से अपने प्रेम के लिए भारत आईं सीमा हैदर बीते दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच प्रेमी सचिन मीणा से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सीमा हैदर को पाकिस्तान से किस तरीके से भारत लाया जाए, ये पूरा प्लान सचिन मीणा ने तैयार किया था। सचिन ने पूरा रूट मैप तैयार किया था कि सीमा हैदर पाकिस्तान से किस रूट से भारत आएगी।
दस्तावेजों की जांच से बचने के लिए सचिन ने चली चाल
सूत्रों के मुताबिक, सचिन ने ही पता किया था कि पाकिस्तान से कौन सी सस्ती फ्लाइट से दुबई आया जा सकता है और फिर उसके बाद नेपाल तक आया जा सकता है। सचिन ने ये प्लान मार्च में ही तैयार कर लिया था, जब सीमा और सचिन मार्च में नेपाल में मिले थे।नेपाल से सीमा को भारत के अंदर किस रास्ते लाया जाए, जिससे वो दस्तावेजों की जांच से बच जाए, ये प्लान भी सचिन ने ही बनाया था।
सूत्रों की मानें तो अपने प्यार को पाने के लिए सीमा किसी भी हद तक जा सकती थी। ये ही वजह है कि वो सचिन के बताए प्लान पर अमल करती गई। नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने कभी अपना पूरा नाम नहीं बताया, जिसके चलते वो किसी की नजर में नहीं आई।
सचिन ने नेपाल में ही बस एजेंट को ग्रेटर नोएडा से फोन किया और टिकट बुक की। उसने एजेंट को बताया कि पत्नी और बच्चे आ रहे हैं। उसने पत्नी का नाम सीमा और बच्चों के भी नाम हिन्दू बताए थे, जिसके चलते किसी को शक नहीं हुआ।