सीमा हैदर-सचिन की फोटो, 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी… दो भाइयों ने कैसे किया फर्जीवाड़ा?
बिहार के दरभंगा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो शातिर भाईयों ने जीएसटी में 99.21 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी कर डाली. हैरत की बात यह है कि आरोपियों ने कंपनी के ट्रेड मार्क आईडी पर सीमा हैदर और उसके पति सचिन की फोटो का इस्तेमाल किया. दोनों आरोपियों को अरुणाचल और दरंभगा पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है.
अरुणालचल प्रदेश की पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 99.21 करोड़ रुपये के GST के हेरा फेरी के मामले में सिद्धिविनायक ट्रेड कंपनी के अकाउंटेंट विपिन झा और आशुतोष झा को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कंपनी के मालिक सचिन जैन सहित चार लोगो के खिलाफ इटानगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विपिन झा और आशुतोष झा दोनो अरुणाचल प्रदेश में अकाउंटेंट का काम किया करते हैं.
शातिर हैं दोनों सगे भाई
पकड़े गए दोनो आरोपी आपस मे सगे भाई हैं. इनपर अपने क्लाइंट के जीएसटी रिटर्न फाइल करने में 99.21 करोड़ रुपये ज्यादा के हेरा फेरी करने का आरोप लगा है. इस मामले में अरुणाचल प्रदेश की पुलिस दोनों को टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग पर दरभंगा जिला के रैयाम थाना की पुलिस के सहयोग से उसके वंसारा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनो आरोपी को अरुणाचल पुलिस दरभंगा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद अपने साथ लेकर अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गई है.
सीमा हैदर और सचिन की फोटो का किया इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में राहुल जैन की सिद्धि विनायक ट्रेड मर्चेंट नाम की कंपनी चलती है. इस कम्पनी में गिरफ्तार दोनो आरोपी भाई अकाउंटेंट का काम किया करते थे. ये इतने शातिर है कि यह अपने कंपनी के ट्रेड मार्क में सीमा हैदर और उसके पति सचिन का फोटो लगाकर फेंक आईडी का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सचिन जैन के साथ मिलकर राज्य सरकार के 99.21 करोड़ रुपये गबन कर लिए.
कर दिया 99.21 करोड़ रुपये गबन
इधर, अरुणालचल प्रदेश से आई चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रणधीर कुमार झा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ये दोनो आशुतोष झा और विपिन झा पर राज्य सरकार का 99.21 करोड़ रुपये गबन करने का प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. इनलोगों ने मिलकर एक जीएसटी फर्म बना रखा है, जिसमें सीमा हैदर और सचिन का फोटो इस्तेमाल किया गया. पुलिस आरोपियों को दरभंगा कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद अपने साथ अरुणालचल प्रदेश लेकर रवाना हो गई.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.