सीमा हैदर ने PM मोदी समेत कई BJP नेताओं को भेजी राखी, जय श्रीराम-हिन्दुस्तान जिंदाबाद के लगाये नारे

2120724 seema bhabhi sends rakhi to pm modi

30-31 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार हैं। इससे पहले सीमा हैदर ने आज नोएडा के रबूपुरा पोस्ट ऑफिस से कई राखियां कुरियर किया है। अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेजी है।

सीमा हैदर ने राखी कुरियर किये जाने की रसीद के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वो  अपने चारों बच्चों के साथ मिलकर राखी को लिफाफा में पैक करती दिख रही है और भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाना बज रहा है।

पीएम मोदी, सीएम योगी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, मोहन भागवत, अधिवक्ता एपी सिंह को राखी भेजने वाली सीमा हैदर ने बताया कि राखी 30 और 31 अगस्त को है इसलिए पहले राखी कुरियर किये है ताकि रक्षा बंधन के दिन हमारे भाईयों को यह राखी मिल सके।

सीमा ने कहा कि भाईयों के हाथों में मेरी राखी दिखे इसलिए आज पोस्ट ऑफिस से राखी कुरियर किया है। उम्मीद है कि रक्षा बंधन से पहले राखी उन तक पहुंच जाएगी। हमारे इन भाईयों के कंधों पर देश कि जिम्मेदारी है। राखी भेजकर मैं बहुत खुश हूं। इस दौरान सीमा हैदर ने जय श्री राम, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद के नारे लगाये।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.