पाकिस्तान से आए सीमा हैदर हुई गर्भवती, सचिन के बच्चे की बनेगी मां

GridArt 20240101 142312540

सचिन के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी उन्हें लेकर कोई सनसनीखेज दावा किया जाता है, तो कभी वह खुद इंटरव्यू देकर सुर्खियों में छा जाती हैं. एकबार फिर सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

सीमा की प्रेगनेंसी की खबर सामने आ रही है. नए साल यानी 2024 में मां बनने को लेकर सीमा हैदर ने बड़ी बात कह दी है. सीमा हैदर से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह कब नन्हे मेहमान के आने की जानकारी देंगी तो उन्होंने कहा कि खुशियां बस आने वाली है. इनखबर ऑफिसियल से बात करते हुए उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी पर भी बात की.

इन खबर ऑफिसियल इंटरव्यू के अनुसार सीमा हैदर साल 2024 में मां बनने वाली हैं. सचिन और परिजनों के सामने मीडिया से बात करते हुए सीमा ने प्रेगनेंसी की खबर को कन्फर्म किया है. सचिन के पिता ने सीमा हैदर का हाथ देखकर दावा भी किया है कि एक लड़का होगा. इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि भी सीमा ने की है.

रिपोर्टर ने जब पूछा कि ‘क्या 2024 नई खुशियां लेकर आ रहा है ? इस पर सीमा ने जवाब दिया कि बिल्कुल नई खुशियां लेकर आएगा.’ सीमा ने आगे कहा ‘2023 भी बहुत खुशियां लेकर आया, मानती हूं थोड़ा बहुत दुःख हुआ. सचिन का बर्थडे भी नजदीक आ रहा है. अच्छा रहेगा कि किसी और का भी जन्म हो जाए.’ जब रिपोर्टर ने पूछा कि होली के पहले या बाद ? तो सीमा ने कहा कि होली के पहले नहीं हो सकता लेकिन हां जल्द ही खुशखबरी सुनने को मिलेगी.

मालूम हो कि सीमा जब पाकिस्तान से भारत आई तो वह अपने बच्चों को साथ लाई. सीमा के चार बच्चे हैं, इनमें एक बेटा है जिसका नाम फरहान अली है, अब उसका नाम नाम बदलकर राज कर दिया है. उसकी उम्र 8 साल है. इसके आलावा सीमा की तीन बेटियां फरवा, (नाम बदलकर प्रियंका उम्र 6 वर्ष) फरिहा बतूल (नाम बदलकर मुन्नी 4 साल) कर दिया है और फरहा बतूल का नाम बदलकर परी कर दिया है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.