सहवाग का सुझाव, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल करनी है जीत, तो अफगानिस्तान के खिलाफ दिग्गज खिलाड़ी को दो आराम

GridArt 20231010 170219927

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज शानदार तरीके से किया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में था। इस मुकाबले में रोहित एंड कंपनी उम्दा प्रदर्शन करते हुए छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। टीम का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है. भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

अफगानिस्तान के बाद भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजर इस मुकाबले पर जमी हुई है। पूर्व क्रिकेटर भी इस मैच पर लगातार अपने विचार साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी राय दी है।

44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पूर्व रविचंद्रन अश्विन को अफगानिस्तान के खिलाफ आराम देना चाहिए। उन्होंने क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है अश्विन को आराम दिया जाएगा। शमी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘विकेट थोड़ी अलग है और मैदान भी छोटा है। इसके अलावा उनके साथ (अश्विन) उम्र की भी समस्या है। ऐसे में भारत उन्हें महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए बचा कर रखना चाहेगा।’

सहवाग ने केएल राहुल की भी सराहना की है। इसके अलावा उन्होंने राहुल को विकेटकीपर के तौर पर चुने के फैसले पर रोहित और द्रविड़ की भी तारीफ की है। सहवाग का मानना है केएल राहुल ने टीम को मजबूती प्रदान की है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts