मौत की सेल्फी : चलती बाईक पर कैमरा देखना बना काल

20240706 220517

महाराष्ट्र में बीड के बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल चलाने के दौरान सेल्फी लेना युवकों को भारी पड़ गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे आदमी के दोनों पैर कट गए। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल का चालक और पीछे बैठा व्यक्ति सेल्फी के लिए मुस्कुराते दिखते हैं और इस दौरान उनकी गाड़ी सड़क पर लगे धातु के अवरोधक से टकरा जाती है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘पीछे बैठे अनिरुद्ध कलकुंबे (25) की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे मधु शेलके के दोनों पैर कट गए। हादसा तब हुआ जब दोनों बीड से तुलजापुर जा रहे थे।”

देखे वीडियो 

इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है- इन्होंने ना तो हेलमेट पहना है और ना ही नियमों का पालन कर रहे हैं। बाइक चलाते वक्त सेल्फी ले रहे हैं तो ऐसी घटनाएं होंगी ही। एक ने लिखा- रील जिंदगी लील रही, ऐसा लग रहा जैसे लोग खुशी-खुशी खुदकुशी कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- इसीलिए कहा जाता है कि कोई गाड़ी छोटी हो या बड़ी लेकिन कभी भी ड्राइवर को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts