वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल आज, 4 साल पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
दूसरी ओर, लगातार चार मैच गंवाने के बाद श्रीलंका को हराते हुए न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में कदम रखा है। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में कीवी टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है। पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने ही पटखनी दी थी।
विराट कोहली के निशाने पर होगा सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली अगर एक शतक जड़ देते है तो वह वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। इसके साथ ही विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बना लेते हैं तो वह सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। इस वक्त किंह कोहली के नाम 594 रन हैं। सचिन ने साल 2003 में विश्व कप के दौरान 11 मैचों में 673 रन बनाए थे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
अगर बात करें भारत और न्यूजीलैंड के वनडे विश्व कप रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच कुल 10 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें कीवी टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की , जबकि भारत के हाथों 4 सफलता लगी। एक मैच बारिश के चलते धुल गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.