राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय लखीसराय एवं जमुई में करियर मार्गदर्शन को लेकर सेमिनार का आयोजन

2025 1image 16 57 480510669colg

पटना: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय लखीसराय एवं जमुई में देश के प्रतिष्ठित संस्थान मे डईजी द्वारा छात्रों के करियर मार्गदर्शन को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डईजी की ओर से शिशिर परसाई ने बतौर विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया। उन्होंने छात्रों को यूपीएससी, इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज गेट परीक्षा आदि को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन किया।

इस इंटरैक्टिव एक्सपर्ट सेशन से छात्रों को अपना सही लक्ष्य निर्धारण करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.