विश्व मित्र दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित। सामाजिक मित्र मंडली के सदस्यों ने रखे विचार। फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली भागलपुर द्वारा तिलकामांझी स्थित कार्यालय में विश्व मित्र दिवस पर “हम और हमारे मित्र” विषयक मित्र गोष्ठी आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता इंदुभूषण झा की। गोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया।
तदुपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि हर अच्छे दोस्त,अच्छे मित्र जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं। सचिव रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में भी मित्रों के प्रसंग भरे पड़े हैं। कृष्ण-सुदामा की मित्रता तो एक प्रेरणा प्रसंग के रूप में स्थापित है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए इंदु भूषण झा ने कहा कि उलझे हुए कार्य को जो सरल कर दे, वह सच्चा मित्र है।
किसी दुख का निवारण करने के लिए आगे आए, वही सही मित्र है।
इसके अलावा मित्र गोष्टी को राजकुमार झा, दीपक कुमार, अमित प्रताप सिंह, रोहित यादव, चंदन झा, सुमन भारती, आलोक सिंह बंटू, प्रतीक आनंद, प्रतीक कुमार समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।