भाजपा नेता व अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में पूर्व विधायक के निधन की खबर है. चितरंजन कुमार के निधन की खबर से भाजपा में शोक की लहर फैल गई है. चितरंजन कुमार अरवल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे. 2010 से 2015 के बीच अरवल का प्रतिनिधित्व किया था.
ये पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे . गंभीर स्थिति में उन्हें एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया था. बुधवार की सुबह आठ बजे उनका निधन हुआ है. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर पटना आएगा. चितरंजन शर्मा को लिवर से सम्बंधित बीमारी थी.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के असामयिक निधन पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि यह दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है । वह एक कुशल राजनेता व जनप्रिय नेता थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।