बाल -बाल बचे RJD के सीनियर नेता, सरकारी बंगले में हुआ बड़ा हादसा; हडकंप का माहौल

IMG 9347

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां राजद के वरिष्ठ नेता बाल -बाल बचे हैं। इनके हादसे के बाद उनके आवास पर हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। यह हादसा राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर हुआ है। इस घटना में वह बाल -बाल बचे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 9:00 बजे उनके आवास परिसर में एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना में उनकी निजी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही है कि कोई भी शख्स उस समय गाड़ी के आस-पास मौजूद नहीं था।

बताया जाता है कि, घटना के समय अब्दुल बारी सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्य परिसर में मौजूद थे। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। परिवार के सदस्य सुबह-सुबह टहल रहे थे, जब यह हादसा हुआ। लेकिन,गनीमत की बात यह थी की कोई भी शख्स उस समय गाड़ी के आस-पास नहीं थे।

इधर, घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पेड़ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस घटना से उनके आवास पर हड़कंप मचा गया । घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक बताया जा रहा है। हताहत की कोई खबर नहीं है।