Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में लड़की का शव मिलने से सनसनी, गला दबाकर हत्या की आशंका

BySumit ZaaDav

सितम्बर 3, 2023
GridArt 20230903 104343879

खबर नालंदा से आ रही है, जहां राजगीर से नई दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के शौचालय से 25 वर्षीय लड़की का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। लड़की के गले में रस्सी के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है की बदमाशों ने गला दबाकर युवती की हत्या की है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से चलकर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर पहुंची थी। ट्रेन को यार्ड में सफाई के लिए लगाया गया था। साफ-सफाई के दौरान सफाईकर्मियों ने शौचालय में पड़े लड़की के शव को देखा, इसके बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और रेलवे के अन्य कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। युवती कौन है और कहां की रहने वाली है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। मृतका के गले पर रस्सी का निशान है जिससे पुलिस ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *