बिहार में डबल मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने मां बेटी को चाकुओं से किया छलनी, हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर

GridArt 20230620 133952540

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में फूल तोड़ने निकली मां-बेटी की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव की. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. नरियार के उचितनगर विद्यालय से पुलिस ने शव बरामद कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक साथ डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

“प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि चाकू मारकर हत्या की गयी है. इसमें हमलोग मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवा रहे हैं. साथ ही एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है. शीघ्र ही हमलोग हत्यारे को पकड़ लेंगे.”- हिमांशु, एसपी, सहरसा

कैसे मिली घटना की जानकारीः मृतका की पहचान रिंकू देवी एवं उसकी पुत्री नैना कुमारी के रूप में हुई है. महिला के पति का नाम विकास पोद्दार है. वह मजदूरी कर जीवन यापन करता है. घटना के बावत मृतका के देवर मनोहर पोद्दार ने बताया कि उसकी भाभी और भतीजी रविवार की सुबह फूल तोड़ने घर से निकली थी. भतीजा, साइकिल लेकर घर से निकला था तो उसे इस बारे में जानकारी हुई. उसने घटना की सूचना घरवालों को दी।

पुलिस कर रही है जांचः घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु खुद घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि 11 बजे के करीब घटना की सूचना मिली कि नरियार गांव स्थित एक अर्द्धनिर्मित भवन से दो शव बरामद हुआ. तत्काल थानाध्यक्ष एवं एसडीपीओ को डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम के साथ भेजा गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.