दरभंगा, बिहार के दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां ने अपनी भाभी की नाबालिग बहन के साथ शादी कर ली। इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दोनों ने एक साथ रहने की जिद ठानी है और किसी भी कीमत पर अलग न होने का संकल्प जताया है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के अनुसार, मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र के कमालपुर घाट गांव का है। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पताही गांव निवासी कृति देवी ने अपनी ही रिश्तेदार, नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध बनाते हुए शादी कर ली। कृति, नाबालिग लड़की की बड़ी बहन की ननद है। मामला तब उजागर हुआ जब नाबालिग के पिता महेंद्र मांझी ने अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को राजस्थान से बरामद किया। जांच के दौरान सामने आया कि कृति और नाबालिग लड़की ने राजस्थान जाकर शादी रचा ली थी। पूछताछ में कृति ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर साथ जीने-मरने की कसम खा ली।
तीन बच्चों की मां है महिला
बताया गया है कि कृति देवी की शादी 11 साल पहले कृष्णा नामक व्यक्ति से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। कृति के पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी नाबालिग लड़की से लगातार फोन पर बात करती थी। जब विरोध किया गया तो भी वह लड़की के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
शनिवार को पुलिस ने कृति, उसके पति और नाबालिग लड़की को दरभंगा लाकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर कृति और उसके पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है।
इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना
यह अनोखी घटना इलाके भर में चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीणों के बीच इस प्रेम प्रसंग और शादी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।