राजधानी पटना के धनरुआ में घर से लापता बच्चे का शव नदी से मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने बच्चे की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है। परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक बच्चे की पहचान बालकचक निवासी अरु बिंद के बेटे सौरभ कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सौरभ गुरुवार को किसी काम से घर से निकला था। काफी देर बीत जाने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी।
इसके बाद परिजनों ने सौरभ की खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी सौरभ का कहीं पता नहीं चला। इसी बीच पुलिस को नदी से किसी बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम की मदद से पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने उनके बच्चे की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मछली मारने के दौरान नदी में डूबने से बच्चे की मौत हुई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चला है।