वैशाली में सात बम मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Vaishali7 live bomb 1024x640 1Vaishali7 live bomb 1024x640 1

बिहार के वैशाली जिले के मेहनार इलाके से बृहस्पतिवार को सात सुतली बम बरामद हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हाजीपुर (वैशाली जिले का मुख्यालय) के मेहनार इलाके में सुतली बम बरामद होने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने बताया, “बृहस्पतिवार को पुलिस ने मेहनार इलाके में एक खास जगह से छह-सात सुतली बम बरामद किए। फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस इस संबंध में ग्रामीणों के बयान भी दर्ज कर रही है। इससे पहले, पुलिस ने पिछले साल नवंबर में भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर इलाके में एक मवेशीखाने से सुतली बम जैसी वस्तुएं, सात कारतूस और टिन से बने चार छोटे डिब्बे बरामद किए थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp