बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को कार में रखकर फरार हो गए। युवक का शव फोरलेन किनारे कार से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पटना-गया फोरलेन से बरामद हुआ है।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि काफी देर से कार को सड़क किनारे खड़ा देखकर लोगों को शक हुआ। जब आसपास के लोगों ने कार के भीतर झांककर देखा तो उसमें युवक का शव देखकर दंग रह गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
मृतक युवक की उम्र 22 से 25 वर्ष के आसपास होगी। कार पर दिल्ली का नंबर है। कार किसकी है और युवक कौन और कहां का रहने वाला है, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि बदमाशों ने युवक की हत्या करने के बाद कार में रख दिया है।