भागलपुर। गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर बिंदु टोली बांध के पास सोमवार की देर रात बोचाही नवटोलिया के सात अपराधी किसी अपराध की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की नेतृत्व में टीम गठित कर दलबल के साथ छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान बांध पर बोचाही नवटोलिया के निवासी राकेश कुमार, ब्रह्मदेव मंडल, संदीप कुमार, मनोज मंडल, मुरारी कुमार, कुमोद मंडल, चंदन मंडल के पास से एक कट्टा, 18 कारतूस, एक बिंडोलिया, पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी मछली मारने से लेकर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सभी अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।