Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के सात आईएएस को मिली नई जिम्मेदारी

ByKumar Aditya

सितम्बर 20, 2024
ias transfer jpeg

पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनमें तीन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। गुरुवार को इन सभी अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नई जिम्मेदारी सौंपे जाने संबंधी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की।

पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के पास खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार है। उनके पास बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड एवं बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का भी प्रभार है। उन्हें अब अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। वित्त सचिव (व्यय) दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। पूर्व में वह श्रम संसाधन के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे।

नगर विकास एवं आवास विभाग की सचिव डॉ. आशिमा जैन को स्थानांतरित करते हुए वित्त सचिव (व्यय) बनाया गया है। वह सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार जो कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में हैं, उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी को सारण के छपरा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। उन्हें कार्यपालक दंडाधिकारी की भी शक्तियां दी गयी हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading