स्वास्थ • डेंगू के सात नए मरीज मिले, 23 ठीक भी हुए
भागलपुर जिले में मंगलवार को डेंगू के सात नए मरीज मिले। इनमें सदर में चार व मायागंज अस्पताल में तीन मरीज मिले। मायागंज अस्पताल में अब डेंगू के 77 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं डेंगू की आशंका पर 29 नए मरीजों को भी भर्ती किया गया। दूसरी ओर ठीक होने पर 23 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इधर फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में 62, एमसीएच में 2, मेडिसिन इंडोर में 11, पेइंग वार्ड में 2 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि एक मरीज लामा, यानी अपनी मर्जी से अस्पताल से चला गया।