बिहार में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव में कई घायल
बिहार में समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल (मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड) पर गुरुवार की रात जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पुलिस के सामने जमकर पथराव किया गया। इस घटना में कुछ यात्रियों को चोटें भी आईं। उनका उपचार समस्तीपुर में ही कराया गया।
अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में आ गए
यह घटना तब हुई, जब जीआरपी की एस्कार्ट पार्टी ट्रेन के अंदर मौजूद थी। बताया जाता है कि रात करीब पौने नौ बजे समस्तीपुर में कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए चली। आउटर सिग्नल पर पहुंचते ही ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में आ गए। 45 मिनट की देरी से ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची।
बी-2 कोच के शीशे टूट गए
उधर, सूचना मिलने पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तथा जांच की। पथराव के कारण पेंट्रीकार समेत उसके बगल की ए-वन तथा बी-2 कोच के शीशे टूट गए। कई स्लीपर कोच की खिड़कियों पर भी पत्थर लगे थे।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के आगे निकली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर भी पथराव की चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.