सड़क पर गाड़ियों को चलाने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। ये नियम और किसी के लिए नहीं बल्कि हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। मगर कुछ लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हैं और बड़ी लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं जिस कारण हर दिन सड़क पर कई एक्सीडेंट होते हैं। इन हादसों में वो लोग भी शिकार होते हैं जो नियमों का पालन करते हुए बड़ी सावधानी से अपनी गाड़ी चलाते हैं। ऐसी ही लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुए एक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर DMK के सांसद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि यह घटना तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले का है।
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रक तेज रफ्तार में आते हुए दूसरे ट्रक को टक्कर मारता है। इस टक्कर के कारण सड़क पर चल रहे एक डंपर और एक कार को भी टक्कर लगती है। देखते ही देखते डंपर हाईवे के नीचे गिर जाता है। इतना ही नहीं ट्रक और कार में आग भी लग जाती है। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर डॉ. सेंथिलकुमार.एस ने शेयर किया है। डॉ. सेंथिलकुमार.एस धर्मपुरी जिले से DMK के सासंद हैं। उन्होंने ही वीडियो के साथ यह जानकारी दी है कि यह घटना, धर्मपुरी जिले के थोप्पुर घाट की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है।