बिहार में ठंड इन दिनों लोगों की रूह कंपा रही है. कई जिलों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है. मौसम को लेकर बिहार में पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत 25 से 29 जनवरी तक कड़ाके की ठंड की संभावना जताई जा रही है. नये पश्चिम विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी और बारिश की भी आशंका जताई जा रही है. इन सभी बदलाव की वजह से आने वाले कुछ दिनों में तापमान और कम हो सकता है।
मौसम को लेकर जारी हुआ अलर्ट
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट पटना की ओर से सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है. आइएमडी ने बच्चे और बुजुर्ग से बिना काम घर से बाहर ना निकले की अपील की है. बता दें कि पिछले 12 जनवरी से राज्य में लगातार कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. दरअसल बर्फीली ठंडी पछुआ और उत्तर-पछुआ हवा का प्रवाह की वजहसे मौसम ने करवट ली है और ठंड में इजाफा हुआ है।
कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति
पिछले 24 घंटों के अंदर कई जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मसौम विभाग के अनुसार किशनगंज में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं पटना में 9.2 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 10.2 डिग्री, पूसा / समस्तीपुर में 9.1 डिग्री, फारबिशगंज 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जिसमें पहले से कमी देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार को करीब बारह से अधिक जिलों में कोल्ड डे रहा।
कब तक रहेगा ठंड का कहर
मौसम विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि राज्य में 25 से 29 जनवरी तक सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी है. आने वाले पांच दिनों तक कुछ जगहों पर कोहरे और धुंध का असर रहेगा. इस बीच हल्की धूप देखने को मिलेगी. वहीं आने वाले दो दिन 26 और 27 जनवरी को शीत लहर जैसी स्थिति बनी रहेगी।