पटना, 24 अप्रैल 2025: बिहार में गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन विकराल रूप लेता जा रहा है। बीते चार दिनों से राज्यभर में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के चार जिलों—पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज—में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज गर्म हवाओं के साथ-साथ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलना मुश्किल है।
दक्षिण बिहार में कोई राहत नहीं, तापमान में और इजाफा संभव
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों और उत्तर बिहार के मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में अगले चार दिनों तक तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। हालांकि, पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में थोड़ी राहत की संभावना जताई गई है, लेकिन दक्षिण बिहार को फिलहाल इंतजार करना होगा।
गया सबसे गर्म, पटना में भी हाल बेहाल
बुधवार को गया राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी पटना में भी गर्मी ने कहर ढाया, जहां तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो मंगलवार की तुलना में 0.7 डिग्री अधिक था।
अन्य जिलों में तापमान की स्थिति
- मोतिहारी: 41.0 डिग्री
- वाल्मीकि नगर: 41.0 डिग्री
- गोपालगंज: 40.9 डिग्री
- शेखपुरा और बक्सर: 40.8 डिग्री
- औरंगाबाद: 40.6 डिग्री
- सीवान: 40.3 डिग्री
- दरभंगा: 40.2 डिग्री
- छपरा और भोजपुर: 40.1 डिग्री
पूर्वोत्तर बिहार में भी चढ़ा पारा
जहां कुछ दिन पहले तक पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और किशनगंज जैसे जिलों में तापमान 35 डिग्री से नीचे था, वहीं अब इन जिलों में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को सहरसा में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री, पूर्णिया में 38 डिग्री और कटिहार में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से बचें, पानी का अधिक सेवन करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।