जहानाबाद में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जहानाबाद SDO के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने स्टेशन के समीप पुरानी पोस्ट ऑफिस के प्रथम तल पर संचालित रेस्ट हाउस में दबिश दी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 7 लड़कियां और 7 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। सभी अलग-अलग कमरे में गंदी हरकत कर रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई।
एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में पुरुष और महिला पुलिस बल छापेमारी में शामिल थी। पकड़े गए लड़के व लड़कियों की उम्र 20 वर्ष या उससे भी कम बताई जा रही है। एसडीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की टीम दो दिन से रेस्ट हाउस और बगल के मधुबन होटल की रेकी कर रही थी। यह एक निजी घर है जिसके दूसरे तल पर रेस्ट हाउस है। वहीं बगल में मधुबन होटल है जिसके प्रथम तल पर कई कमरे हैं । दोनों रेस्ट हाउस होटल से से कुल 14 लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने दोनों रेस्ट हाउस और होटल के सभी कमरे को सील कर दिया है।
दरअसल, स्थानीय लोगों की ऐसी शिकायतें रही हैं कि स्टेशन एरिया में आवास के लिए रेस्ट हाउस और होटल लगातार अनैतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था। पुलिस और प्रशासन को मिल रहे शिका्यतों के बीच बुधवार दोपहर को एसडीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। एसडीओ ने पहले 10 लोगों के पकड़े जाने की बात कही लेकिन बाद में अलग-अलग कमरों से कुछ और लड़के और लड़कियों को बरामद किया गया।