बिहार के कई जिलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट चलाने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में शनिवार (06 जनवरी) को नालंदा के बिहार थाना अंतर्गत पटेल नगर मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक मकान में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. सबसे बड़ी बात है यह है कि थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर यह सब हो रहा था. हालांकि पकड़े जाने के बाद इन लोगों ने ऐसा-ऐसा रिश्ता बताया कि पुलिस का सिर भी चकरा गया.
छापेमारी में मौके से पकड़े गए पांच लोग
बताया जाता है कि यह धंधा आराम से यहां चल रहा था लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी भनक नहीं थी. 112 की पुलिस टीम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस छापेमारी में पुलिस ने दो महिला और तीन पुरुष को हिरासत में लिया और थाना लेकर गई.
पकड़े जाने वालों ने क्या जोड़ा रिश्ता?
पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की. एक महिला पटना से बिहारशरीफ आई थी. पकड़े जाने के बाद सभी ने आपस में भाई, बहन, जीजा का रिश्ता जोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने शक होने पर सबको अलग-अलग किया और घर-पता पूछा. इस पर सबने अलग-अलग जानकारी दे दी. पुलिस को संदेह हुआ और कमरे की तलाशी ली गई तो आपत्तिजनक सामान मिले.
112 पुलिस की टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी निभा कुमारी ने बताया कि पटना कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गई. बंद कमरे से दो महिला और तीन पुरुष को हिरासत में लिया गया है. सबको बिहार थाने के सुपुर्द कर दिया गया. जांच चल रही है. रूम से कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. इससे यह साबित होता है कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा था.