Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कैमूर पहुंचा झारखंड से निकला शबरी दल, 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या में रामलला को लगाएगा पहला भोग

GridArt 20240109 103538076 jpg

अयोध्या में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. इसे लेकर बिहार के कैमूर राम मंदिर बनने की खुशी में झारखंड से पैदल यात्रा पर निकला सबरी दल पहुंचा है. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में पहुंच शबरी दल रामलला को पहला भोग लगाएगा. जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर बनने पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने वाली है. जिसकी खुशी में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए पैदल या किसी अन्य तरीके से निकल पड़े हैं।

सबरी दल लगाएगा पहला भोग

वहीं कैमूर पहुंचे शबरी दल के लोगों ने बताया कि उन लोगों ने 22 दिसंबर को अपनी पैदल यात्रा शुरू की है और 17 दिन बाद कैमूर पहुंचे हैं. उनका लक्ष्य है कि 21 जनवरी तक वो अयोध्या राम जन्मभूमि पहुंच जाएं और 22 तारीख को रामलला को शबरी का पहला भोग लगाएं. इसके लिए वो 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या पहुंचेगे।

“हम लोगों ने अयोध्या जाने के लिए 22 दिसंबर को अपनी पैदल यात्रा शुरू की है, अभी हम लोग कैमूर पहुंचे हैं. हमरा लक्ष्य है कि हम 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या पहुंचकर रामलला को शबरी का पहला भोग लगाएं.”-अशोक कुमार, यात्री

समस्याओं की वजह से महिलाओं छोड़ी यात्रा

वहीं यात्रा पर निकले उमेश ने बताया कि “हम लोग बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ झारखंड से अयोध्या के लिए निकले थे, जिसमें बहुत सी महिलाएं भी थी. बिहार पहुंचने हुए कई समस्याओं की वजह से हम लोगों ने उन्हें वापस भेज दिया है. अब हम लोग ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और उनको पहला भोग लगाएंगे. इस बात से हम लोगों में काफी उत्साह है.”