राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसे लेकर देशभर से बड़ी संख्या में लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. लोग अपने-अपने तरीके से राम मंदिर स्थापना को यादगार बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसी को लेकर मुंबई की मुस्लिम युवती शबनम शेख की आजकल पूरे देशभर में चर्चा है. शबनम मुंबई से अयोध्या के लिए अपने साथियों रमन राज शर्मा व विनीत पांडे के साथ पैदल निकली है.
शबनम को पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ है. वह भगवान राम के मूर्ति स्थापना में शामिल होने के लिए निकली है. शबनम ने बताया कि उन्हें मुस्लिम होने पर गर्व है. लड़की भी पैदल यात्रा कर सकती है. यह दिखाने के लिए वह यात्रा पर निकली हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के इसी भ्रम को तोड़ना है कि सिर्फ लड़के ही कर पैदल यात्रा नहीं सकते हैं लड़कियां भी कर सकती हैं.
राम के दर्शन के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं
साथ ही शबनम ने कहा कि भगवान राम सबके हैं. राम जी के दर्शन करने के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं. एक अच्छा इंसान होना जरूरी है. उनका दिल साफ होना चाहिए. राम जी भारत समेत पूरी दुनिया के हैं. अपनी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि रास्ते में कुछ मुस्लिम मिलते हैं. वो सलाम करते हैं. जय श्री राम भी कहते हैं.
जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या की यात्रा
शबनम की माने तो उनका कहना है कि कई दाढ़ी वाले कुर्ता पजामा पहने लोग भी थे जय श्री राम कह कर संबोधन करते हैं. शबनम अपनी यात्रा को लेकर काफी उत्साहित है. उनका कहना है कि अभी वह नहीं जानती कि कब तक अयोध्या पहुंचेगी. श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. रास्ते भर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वह अयोध्या की यात्रा कर रही हैं.