Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत में मेहमान नवाजी के दीवाने हुए ‘शादाब खान’, कहा- इतना स्वादिष्ट खाना है कि हमारा वजन बढ़ जाएगा

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 2, 2023
GridArt 20231002 113953450

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लेकर पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची है। यहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मेहमाननवाजी में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। खिलाड़ियों के घूमने, रहने से लेकर खाने-पीने की भी काफी उत्तम व्यवस्था की गई है, इससे खिलाड़ी काफी खुश भी हैं। खिलाड़ियों को भारत की मेहमाननवाजी काफी जम गई है। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी शानदार स्वागत करने के लिए भारत की तारीफ भी कर चुका है। इस कड़ी में पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान ने कहा कि हम इतना खाकर तो मोटे हो जाएंगे।

भारत में हम काफी एंजॉय कर रहे हैं- शादाब

दरअसल भारत में सभी खिलाड़ियों को खाने में भी स्वादिष्ट खाना परोसा जा रहा है। खिलाड़ियों को खाना काफी जम रहा है। पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान इस मेहमाननवाजी के फैन हो गए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत में हम काफी एंजॉय कर रहे हैं। यहां हमारी काफी अच्छे से मेहमाननवाजी हुई है। हम इससे काफी खुश हैं। हमें खाना भी काफी स्वादिष्ट खिलाया जा रहा है। ऐसे में मुझे लग रहा है कि खाना खाकर हमारा फैट बढ़ जाएगा।

6 अक्टूबर को पाकिस्तान का पहला मैच

शादाब ने आगे कहा कि हैदराबाद में हम काफी एंजॉय कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा मैच भारत के साथ अहमदाबाद में होने वाला है, वहां भी हम इतना ही एंजॉय करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप का पहला मुकाबला नीदरलैंड के साथ खेलने वाला है। यह मैच 6 अक्टूबर को होगा। लेकिन पाकिस्तानी फैंस और भारतीय फैंस को इंतजार उस मैच का होगा, जब दोनों देशों के बीच 13 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। 13 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *