उत्तर प्रदेश में छाया भगवा रंग, मोदी योगी के जयकारों से गूंजा भागलपुर भाजपा कार्यालय

साइकिल की निकली हवा, खिले फूल

उत्तर प्रदेश में छाया भगवा रंग, मोदी योगी के जयकारों से गूंज रहा बीजेपी कार्यालय भागलपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर खेली होली
चार राज्यों में हुई बीजेपी की जीत पर
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा, मिठाई खिलाकर किया जीत का शंखनाद

भागलपुर : उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सवाल उठ रहे थे यूपी में काबा l आखिर जनता ने बता ही दिया यूपी में योगी मोदी की सरकार बा l
जो राम को लाए हैं, मोदी योगी जिंदाबाद , वंदे मातरम जैसे नारों से पूरा यूपी आज गुंजायमान है lयूपी में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही पूरा उत्तर प्रदेश भगवा रंगों में छा गया, इस जश्न की खुशी में
4 राज्यों में भाजपा द्वारा जीत दर्ज करने के बाद भागलपुर भाजपा ने जमकर जश्न मनाया।

जिलाध्यक्ष रोहित पांडे व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर की अगुवाई में मिठाई बांटकर व ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते हुए रैली निकाली गई। यूपी में बाबा बा व जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे गीत के माध्यम से प्रीति शेखर ने विरोधियों पर तंज कसा है। यूपी समेत 4 राज्यों के जीत की लहर में भागलपुर भी भगवामय हो गया है।

कई जगह तो पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता होली खेलते दिखेl जैसे ही बीजेपी ने बहुमत हासिल किया वैसे ही कार्यकर्ताओं में एक अलग खुशी देखने को मिलीl कई जगह लोग घड़ी घंटाल शंख बजाकर नगाड़े की धुन पर खूब थिरकते दिखे भाजपा कार्यकर्ता l जिसमे जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह,रोहित पांडे, प्रीति शेखर, चंदन ठाकुर, इंदु भूषण, करण सिंह के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थेl

वहीं दूसरी ओर जदयू के कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी का माहौल देखा गया l यूपी मे भारी मतों से विजय होने की खुशी में पूरे शहर में बांटी गई मिठाईयां l