‘शाहरुख खान को नहीं आती एक्टिंग, हैंडसम भी नहीं’ SRK की बुराई करके ट्रोल के निशाने पर आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस

GridArt 20230708 104222621GridArt 20230708 104222621

अगर कोई पूछे कि अच्छे और फेवरेट एक्टर का नाम बताओ तो देश में ज्यादातर लोगों की लिस्ट शाहरुख खान के नाम से शुरू होगी। उनकी दीवानगी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। वह अगर किसी फिल्म में कैमियो भी करें तो फिल्म उनके नाम हो जाती है। ऐसे में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने शाहरुख खान की एक्टिंग पर सवालिया निशान लगा दिया है। महनूर का कहना है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के एक्टिंग स्किल्स और लुक्स दोनों ठीक नहीं हैं। लेकिन यह बयान देने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

चैट शो में हुई शाहरुख पर बात  

महनूर बलोच ने पाकिस्तानी चैट शो ‘हद करदी’  के दौरान शाहरुख को लेकर कमेंट किया। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान के पास बहुत अच्छी पर्सनालिटी है, लेकिन अगर आप ब्यूटी पैरामीटर के हिसाब से देखेंगे कि कौन हैंडसम है तो वह इस पैरामीटर के अंदर नहीं आते हैं।’ चैट शो होस्ट के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि शाहरुख को एक्टिंग करनी नहीं आती है।

शाहरुख अच्छे बिजनेसमैन हैं 

एक्ट्रेस ने कहा, “ये मेरा शाहरुख खान को लेकर ओपिनियन है, उन्हें एक्टिंग नहीं आती है। वह एक अच्छे बिजनेसमैन हैं, वो जानते हैं कि खुद को कैसे मार्केट किया जाए। ये मेरी निजी राय है।” हालांकि इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह बहुत अच्छी पर्सनालिटी रखते हैं।

महनूर का यह इंटरव्यू वायरल होने के बाद शाहरुख के फैंस भड़क उठे। उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।  एक फैन ने लिखा, “हां, शाहरुख ने आपके देश में भी अपनी अच्छी मार्केटिंग की है, ताकि आपके यहां की लड़कियां उनकी झलक पाने के लिए लाइन में लग जाएं। अपने घर की महिलाओं से पूछें, वे आपको बेहतर जवाब दे सकती हैं।” एक अन्य फैन ने कहा, “पूरी दुनिया शाहरुख को जानती है। लेकिन आप कौन हैं?” एक यूजर ने लिखा है, “आप निश्चित रूप से गलत हैं, वह एक्सप्रेशंस के किंग हैं, उनकी आंखें बोलती हैं, अभिनय तो बाद में आता है मैडम जी। आप यहां गलत हैं।”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp