जवान के ट्रेलर में Shah Rukh Khan के जबरदस्त डायलॉग, मजेदार अंदाज में किया Alia Bhatt का जिक्र

GridArt 20230831 135353005

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस के लिए एक एक्साइटिंग खबर है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब किंग खान के चाहने वालों का ये इंतजार खत्म हो गया। जिस घडी की सभी राह ताक रहे थे वो घडी आ ही गई। अब ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हर कोई इस वक्त इस ट्रेलर को लेकर बातें करता नजर आ रहा है।

ट्रेलर में दिखी भारी डायलॉग की भरमार

जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान को देखकर फैंस का दिल खुश हो जाएगा। इस बार उनका अंदाज कुछ ऐसा है जो अबतक पहले कभी देखने को नहीं मिला। उनके लुक से लेकर उनके डॉयलोग तक सब चर्चा में बने हुए हैं। सामने आए इस ट्रेलर में शाहरुख खान जबरदस्त डायलॉग मारते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इन दमदार डॉयलोग ने अब सभी का दिल जीत लिया है। एक्टर ने जब कहा ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ तो फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। अगर आप ये ट्रेलर देखेंगे तो शाहरुख खान की हर लाइन पर आपको सीटी मारने का मन होगा।

5 अलग-अलग लुक में दिखे शाहरुख खान

साथ ही इस ट्रेलर में बड़े ही मजेदार तरीके से आलिया भट्ट का भी जिक्र किया गया है। शाहरुख स्टाइल मारते हुए ट्रेलर में कहते हैं ‘चाहिए तो आलिया भट्ट भी।’ इसके अलावा जवान के ट्रेलर में किंग खान ये भी कहते सुनाई देते हैं, ‘हम जवान है… अपनी जान हजार बार दांव पर लगा सकते हैं। लेकिन सिर्फ देश के लिए तुम जैसे देश बेचने वालों के लिए हरगिज नहीं।’ अब उनके इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं। वैसे इस ट्रेलर में एक और खासियत है। इसमें शाहरुख खान 5 अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। एक ही फिल्म के लिए 5 लुक लेना वाकई कमाल है। साथ ही फिल्म में एक्शन भी ग्रैंड लेवल पर देखने को मिलने वाला है।

दीपिका पादुकोण का कैमियो पड़ा शाहरुख खान पर भारी

2 मिनट 45 सेकंड के इस ट्रेलर में शाहरुख खान के धांसू डायलॉग और दमदार एक्टिंग के अलावा दीपिका पादुकोण का कैमियो भी देखने लायक है। दीपिका ने कैसे जवान को पटका उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वहीं, फिल्म में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा जैसे टैलेंटेड सितारें भी देखने को मिलने वाले हैं। विजय सेतुपति का किरदार भी शानदार होने वाला है। वहीं, अब जवान का ट्रेलर देखकर फैंस खुशी से पागल हो गए है। अब फिल्म की रिलीज का इंतजार कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। बता दें, 7 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.