मोतिहारी कोर्ट में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की हुई पेशी, मारपीट और फायरिंग का आरोप

1200 675 19915645 thumbnail 16x9 osama

दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटा ओसामा शहाब की आज मोतिहारी कोर्ट में पेशी हुई। नगर थाना के रानी कोठी विवाद का ओसामा अभियुक्त है। इसी कड़ी में आज ओसामा शहाब को सिवान जेल से मोतिहारी लाया गया है। कोर्ट में पेशी के उपरांत ओसामा शहाब को सिवान न्यायालय भेजा गया। बता दें की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में उसकी पेशी की गयी। जहाँ चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात रहे। बता दें की मोतिहारी के रानी कोठी में अपने बहन के ससुराल में कुछ महीने पहले हुए जमीन संबंधी विवाद में हुई गोलीबारी मामले में ओसामा सहित कई अन्य आरोपित हैं।

इसी मामले मिले प्रोडक्शन वारंट के आधार पर सीवान जेल से ओसामा को मोतिहारी लाया गया। सभी पर फायरिंग करने, रंगदारी मांगने व तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने का आरोप है। रानी कोठी के सैयद इफ्तेखार खान के पुत्र मोहम्मद शदमान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पुत्री डॉ. हेरा शहाब की शादी हुई है।

इससे पहले 19 अक्टूबर 2023 को सीवान कोर्ट ने जमीन संबंधी विवाद में ओसामा शहाब की जमानत याचिका खारिज कर दी। बता दें कि राजस्थान के कोटा में ओसामा और उसके दो अन्य साथियों को शांति भंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद ओसामा को जमानत मिल गई थी। लेकिन राजस्थान पहुंची सीवान पुलिस ने कोर्ट परिसर से ही ओसामा और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts