बिहार के राज्यपाल से मिले शाहनवाज हुसैन TMBU और BAU की समस्याओं से कराया अवगत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और उन्हें तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय और सबौर कृषि विश्वविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। राजभवन में हुई मुलाकात में शाहनवाज हुसैन ने राज्यपाल को विस्तारपूर्वक वस्तुस्थिति की जानकारी दी और छात्रों, शिक्षकों के हित से लेकर विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के विषय पर अपनी राय रखी।
बताते चलें की तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पिछले दिनों से स्नातकोत्तर सेमेस्टर तीन की परीक्षा तिथि बढ़ाने या फिर परीक्षा के बीच गैप बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन का दौर जारी है सोमवार से परीक्षा शुरू हो चुकी है और इसके पूर्व भी आंदोलनकारी छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने कुलपति का पुतला दहन किया गया और मांग की गई है कि अगर परीक्षा में गैप नहीं दी गई तो यह लोग परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. वहीं वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा भी विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.