भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने त्रिवेंद्रम में राजभवन में बिहार के पूर्व और केरल के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और भागलपुर महोत्सव में उनके आगमन के लिए भागलपुरवासियों की तरफ से उनका धन्यवाद किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भागलपुर से काफी भावनात्मक जुड़ाव महसूस करत हैं। उनके साथ मुलाकात के दौरान भागलपुर और भागलपुर महोत्सव को लेकर विस्तार से बात हुई। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी के दिल में बिहार की तमाम यादें तरोताज़ा हैं और उन्हें आगे जब भी किसी कार्यक्रम के बहाने बिहार आने का मौका मिलेगा, वो बिहार आते रहेंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केरल के राज्यपाल आर्लेकर से उनकी मुलाकात अत्यंत स्नेहपूर्ण और आत्मीय रही।
त्रिवेंद्रम में राजभवन में राज्यपाल आर्लेकर से मिले शाहनवाज, भागलपुर महोत्सव में आने के लिए किया धन्यवाद


Related Post
Recent Posts