भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को पटना में राजभवन में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये बिहार का सौभाग्य है कि आरिफ मोहम्मद खान जैसे विद्वान राज्यपाल बिहार को मिले हैं। उन्होंने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान के शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षमता का बेशुमार लाभ बिहार को मिलेगा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से उनके पुराने और अच्छे ताल्लुकात हैं।
उनका लंबा राजनीतिक अनुभव भी बिहार के विकास में काफी योगदान करेगा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार का तेज गति से विकास हो रहा है। आधारभूत संरचना के विकास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शिक्षा, सामाजिक सुधार और सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने वाली शख्सियत हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने शुभकामनाएं दी कि बिहार में उनका कार्यकाल अत्यंत सफल रहे और बिहार उनके अनुभवों का लाभ प्राप्त करते हुए असीमित ऊंचाई प्राप्त करे।