नवनियुक्त राज्यपाल आऱिफ मोहम्मद खान से मिले शाहनवाज, कहा – उनकी विद्वता और प्रशासनिक क्षमता का बिहार को बहुत लाभ मिलेगा

IMG 20250107 WA0001

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को पटना में राजभवन में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये बिहार का सौभाग्य है कि आरिफ मोहम्मद खान जैसे विद्वान राज्यपाल बिहार को मिले हैं। उन्होंने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान के शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षमता का बेशुमार लाभ बिहार को मिलेगा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से उनके पुराने और अच्छे ताल्लुकात हैं।

उनका लंबा राजनीतिक अनुभव भी बिहार के विकास में काफी योगदान करेगा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार का तेज गति से विकास हो रहा है। आधारभूत संरचना के विकास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शिक्षा, सामाजिक सुधार और सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने वाली शख्सियत हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने शुभकामनाएं दी कि बिहार में उनका कार्यकाल अत्यंत सफल रहे और बिहार उनके अनुभवों का लाभ प्राप्त करते हुए असीमित ऊंचाई प्राप्त करे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.