केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मिले सैयद शाहनवाज हुसैन और भागलपुर के अलीगंज में बनकर तैयार सीपेट के सीएससीएस सेंटर का सत्र जल्द शुरु करने का किया आग्रह। भागलपुर के अलीगंज में बनकर तैयार सीपेट के सीएसटीएस सेंटर के सत्र को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का आग्रह किया। सैयद शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मिलकर आग्रह किया कि वो स्वयं आकर भागलपुर और बिहार के युवाओं को भागलपुर में सीपेट सेंटर की सौगात दें। हाजीपुर और बिहटा के बाद सीपेट का तीसरा सेंटर भागलपुर में बनकर तैयार हुआ है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर में सीपेट सेंटर का कार्य मोदी की गारंटी की तरह तेज गति से और समय से पुर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के सहयोग से बन रहे इस संस्थान के चालू होने से भागलपुर के युवाओं और स्थानीय लोगों के साथ आसपास के कई जिलों के छात्रों, युवाओं को भी लाभ मिलेगा।
सीपेट सेंटर खुलने से भागलपुर के युवाओं और स्थानीय लोगों को बहुत लाभ : शाहनवाज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार का उद्योग मंत्री रहते हुए भागलपुर के अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल की 8 एकड़ जमीन सीपेट ( सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग) के सीएसटीएस (सेंटर फोर स्किलिंग एँड टेकनिकल सपोर्ट) केंद्र के लिए दी थी। 40 करोड़ की रकम पुराने और नए भवनों के निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ था और मशीनरी और टूल्स के लिए भी अतिरिक्त राशि का आवंटन किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र् मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में ‘जिसका शिलान्यास, उसका शुभारंभ भी’ की नीयत से विकास कार्यों को नया आयाम दिया गया है । उसका जीता जागता उदाहरण है भागलपुर का सीपेंट सेंटर। उन्होंने कहा कि 8 एकड़ जमीन मिलते ही सीपेट का निर्माण कार्य शुरु हुआ और बेहद कम समय में आज ये लगभग बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास कार्यों की गारंटी का दौर शुरु हुआ है और सभी देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी की यह कार्यशैली बेहद पसंद है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर के सीपेट कैंपस में एडमिन बिल्डिंग, एकैडमिक बिल्डिंग, वर्कशॉप, टूल रुम, प्लास्टिक टेस्टिंग लैब, लाइब्रेरी, छात्र और छात्राओं के लिए हॉस्टल जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि हाजीपुर और बिहटा के बाद भागलपुर सीपेट का बिहार का तीसरा सेंटर है और यहां छात्रों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल कार्यों का भी विशेष अनुभव देने की सुविधा होगी।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अलीगंज स्पिनिंग मिल की बाकी बची जमीन पर भी टेक्सटाइल उद्योग के लिए प्लग एंड प्ले सुविधा का विकास किया जा रहा है, जिसके लिए जरुरी कागजी कार्रवाई भी उन्होंने बिहार के उद्योग मंत्री रहते हुए कर दी थी।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार का उद्योग मंत्री रहते हुए उन्होंने भागलपुर को कई सौगातें दी जो आज फलदार वृक्ष बनकर स्थानीय युवाओं और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार है।