‘बिहार साफ, यूपी में हाफ’ के दावे पर बोले शाहनवाज- ‘तेजस्वी को पिछली बार 0 सीट मिली, फिर उतनी ही आएगी’

GridArt 20240519 200900854

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में पड़ने वाले शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पताही में जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन हुआ. चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पताही स्थित सिहेंश्वर हाईस्कूल के मैदान में रविवार 19 मई को आयोजित चुनावी सभा को पूर्व मुख्यमंत्री व हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने संबोधित किया. उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया।

“जीतेंगे मोदी, आयेंगे मोदी, छाये हैं मोदी, सभी सीट जीतेंगे मोदी, हर सीट पर मोदी लड़ रहे हैं. शिवहर में भी मोदी लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री बिहार से प्रेम करते हैं और बिहारी भी पीएम से प्रेम करते हैं, इसलिए पीएम बिहार आ रहे हैं तो क्यों लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.” – शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री

पीएम बिहार से प्रेम करते हैंः तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के द्वारा इंडिया गठबंधन के जीत के दावे पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि जिनको पिछले चुनाव में जीरो सीट आया था, वह बड़े-बड़े दावा कर रहे हैं. हर चुनाव में बड़ा-बड़ा दावा करते हैं और सीट जीरो आता है. पिछली बार जीरो थे, इस बार भी जीरो होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार से प्रेम करते हैं और बिहारी भी पीएम से प्रेम करते हैं, इसलिए पीएम बिहार आ रहे हैं।

मुकेश सहनी पर साधा निशानाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुकेश सहनी पहले सहनी से वोट मांगने तो जाएं. तीन टिकट उनको मिला था, सब टिकट दे दिए दूसरे को और टकाटक माल ले लिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टिकट बेचे हैं कि नहीं, यह हम नहीं कह सकते हैं. इस मौके पर एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए शिवहर लोकसभा क्षेत्र की जदयू प्रत्याशी लवली आनंद को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।

25 मई को है मतदानः बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में चुनाव हो रहा है. 25 मई को मतदान होना है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के बीच मुकाबला है. लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा से रमा देवी ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस बार एनडीए में यह सीट जदयू के पास चली गयी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts