शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और शानदार कमाई कर रही है। ‘जवान’ ने अपने ओपेनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में कमी नजर आई।लेकिन वीकेंड पर फिल्म एक बार फिर शानदार कलेक्शन के साथ ट्रैक पर लौट आई है। आइए आपको बताते हैं कि जवान ने तीसरे यानि की शनिवार को कितना कलेक्शन कर लिया है।
दूसरे दिन ‘जवान’ ने की इतनी कमाई
‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई और फिल्म ने सिर्फ 53 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं अब शाहरुख खान की फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने तीसरें दिन 74.5 करोड़ कमाए है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 202.73 करोड़ हो गया है। वहीं इसमें 177.73 करोड़ हिंदी, तमिल 14.37 करोड़ और तेलुगू में 10.63 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
‘जवान’ के आते ही बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका
बता दें कि फैंस के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज देश ही नहीं विदेश में देखने को मिल रहा है। साल 2023 में ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘जवान’ शाहरुख खान की दूसरी फिल्म बन गई है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नैयनतारा नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है। इसके अलावा विजय सेतुपति निगेटिव रोल में नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर और एजाज खान जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के डायलॉग्स लोगों का दिल जीत रहे हैं। खासकर ये डायलॉग जो शाहरुख खान का है, जिसमें वो बोलते हैं ‘जब मैं विलेन बनता हूं तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता है।’ शाहरुख खान का बोला गया ये डायलॉग उनपर पर 100 प्रतिशत फिट बैठता है, क्योंकि उनके आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया है और बड़ी-बड़ी फिल्में भी टिक नहीं पा रही हैं।