Bihar

बिहार के IAS अधिकारी के ससुर शैलेंद्र कुमार को JDU ने बुराड़ी से दिया टिकट, पिछली बार आम आदमी पार्टी से हारे थे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने शैलेंद्र कुमार को बुराड़ी से प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि जेडीयू दिल्ली में एक सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस बार के चुनाव में बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी कुमार रवि के ससुर शैलेंद्र कुमार को जेडीयू ने फिर एक मौका दिया है। जेडीयू ने दूसरी बार टिकट दिया हैं। शैलेंद्र कुमार 2020 में भी दिल्ली विधानसभा का चुनाव जेडीयू की टिकट पर लड़े थे लेकिन आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट संजीव झा से चुनाव हार गये थे।

एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू दिल्ली में एक सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जेडीयू ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी कुमार रवि के ससुर शैलेंद्र कुमार को बुराड़ी से अपना कैंडिडेट घोषित किया है। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुराड़ी से ही जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया था। तब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी संजीव झा ने 33,396 वोटों से उन्हें हरा दिया था।

संजीव झा को कुल 1,39,598 वोट आए जबकि शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट मिले थे। बुराड़ी में पूर्वांचल के मतदाताओं का दबदबा है जहां से उन्हें जेडीयू ने टिकट दिया है। जेडीयू ने दूसरी बार शैलेंद्र कुमार पर भरोसा जताया है देखना यह होगा वो नीतीश के भरोसे पर खड़े उतरते हैं या नही।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading